चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
मुरैना / पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने चोरी, लूट और ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देशन में आर के एस राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि व्यापारी के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी अपने गांव जनकपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है ।
पोरसा टीआई अतुल सिंह के मुताबिक गत 6 फरवरी को व्यापारी रामबहादुर राठौर से फोन पर अज्ञात आरोपित ने 2 लाख रुपए का टेरर टैक्स की मांग की थी। इसके बाद रात घर पर पहुंचकर आरोपियों ने रामबहादुर राठौर के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें जनकपुर गांव के प्रिंस उर्फ विकास राजपूत का नाम सामने आया ।विकास ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ राधाकिशन जाटव उर्फ छोटू निवासी रामनगर व गौरू उर्फ गौरव तोमर निवासी मंसूरपुरा बारदात में शामिल थे। पुलिस ने प्रिंस के कब्जे बारदात में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा ,लूट के 4 मोबाइल और एक बाइक क्रमांक एमपी 07 एनबी 8193 चोरी की बरामद की हैं। इसके बाद पुलिस ने गौरू व छोटू की गिरफ्तारी के लिए उनके घर भी दबिश दी। लेकिन दोनों घर से फरार हो गए। पुलिस ने प्रिंस की निशानदेही पर अलग अलग जगह से 16 चोरी की अन्य बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस छोटू व गौरू की भी तलाश में जुटी हैं ।जिनसे अन्य बाइक भी बरामद होने की संभावना है।तीनों आरोपी बाइकों को भिण्ड, मुरैना, पोरसा, शिवपुरी तक से चोरी कर लाए थे। इन मोबाइलों को भी लूटा गया था। जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाए
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार