ग्वालियर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में 25 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में श्यामाप्रसाद मुखर्जी रिन्यूअल मिशन की नल-जल योजनाओ की समीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाटर शेड प्रबंधन एवं किसान सम्मान निधि की भी समीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भी समीक्षा होगी। सभी विभागीय अधिकारियों को बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक