नगरीय निकाय करें सौर ऊर्जा का उपयोग  
नगरीय निकाय करें सौर ऊर्जा का उपयोग

 



भोपाल : प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने नगरीय निकायों के कमिश्नरों/मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सौर ऊर्जा से विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से विद्युत देयकों के भुगतान की राशि कम होगी और इस बची हुई राशि से निकाय अन्य विकास कार्य करवा सकेंगे।
प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा है कि मध्यप्रदेश विकेन्द्रीयकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति और मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नेटमीटरिंग विनियमन के अन्तर्गत सौर फोटोबोल्टेक पॉवर प्लान्टस की स्थापना से नगरीय निकायों के विद्युत बिलों में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी। इसके साथ ही, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के प्रति जनता को सकारात्मक संदेश दिया जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि शून्य निवेश पर सौर संयंत्र की स्थापना करवाई जा सकती है। इसके लिये ऊर्जा विकास निगम द्वारा 'रेस्को मॉडल' की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है।



Popular posts
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
Image
सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक अहार के रुप में बच्चों को अंडा देने का प्रस्ताव फिलहाल ठंडे बस्ते में
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
यस बैंक के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, वहीं मदद को आगे आए एसबीआई और आईसीआईसीआई समेत सभी बैंको के शेयर गिरे
Image
मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को