भोपाल।राज नैतिक उठा पटक और राजनैतिक प्रत्यारोप के बाद विधान सभा का बजट स्तर राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया।इस स्तर में हंगामे और फ्लोर टेस्ट होना था,लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तब बीजेपी ने विधयको की राज भबन में परेड करवाई फिर फ्लोर टेस्ट की मांग की,ऐसे में राजयपाल ने १७ मार्च को फिर फ्लोर टेस्ट का बोला!
दर असल तनाव के बिच आज शुरू हुई और सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी। राज्यपाल लालजी टंडन बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत करने 9 मिनट की देरी से पहुंचे और पूरा अभिभाषण पढ़े बिना 11 मिनट में राजभवन लौट गए!ऐसे में हंगामे और नारे बाजी होती हई !बाद में भाजपा नेता अपने विधायको को लेकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करवाई। उन्होंने राज्यपाल से भाजपा के बहुमत में होने की बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि आपके आदेश के बाद भी फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ । इस पर राज्यपाल ने आदेश का पालन करवाने और उचित कार्रवाई का बात कहि उधर शिवराज सिंह चौहान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई, जिस पर कल मंगलवार को सुनवाई होगी।इस पुरे घटना क्रम के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी किया कि कोरोना से बचने के लिए मध्य प्रदेश में स्थिर सरकार की जरूरत, अस्थिर सरकार कोरोना से नहीं बचा सकती। सीएम कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के फ्लोर टेस्ट से बचने के आरोपों पर कहा कि अगर भाजपा को लगता कि उनके पास बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं।