यस बैंक के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, वहीं मदद को आगे आए एसबीआई और आईसीआईसीआई समेत सभी बैंको के शेयर गिरे
यस बैंक के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल, वहीं मदद को आगे आए एसबीआई और आईसीआईसीआई समेत सभी बैंको के शेयर गिरे

 


मुंबई डेस्क. संकट में फंसे यस बैंक को उबारने में लगे बैंको के शेयर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को यस बैंको के शेयरों में करीब 45 प्रतिशत का उछाल आया। यस बैंक का शेयर 25.55 पर खुलकर 11.55 रुपए के फायदे के साथ 37.10 पर बंद हुआ। वहीं इसकी मदद के लिए आगे आए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी मदद करने वाले अन्य बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का भी बुरा हाल रहा।


" alt="" aria-hidden="true" /> 
किस बैंक का शेयर कितना गिरा
बैंक खुलने पर शेयर का भाव बाजार बंद होने पर शेयर का भाव गिरावट(%) गिरावट(रु)
एसबीआई 242.00 223.35 -7.84 -19.00
आईसीआईसीआई 447.45 402.90 -9.96 -44.55
एचडीएफसी 1071.15 999.05 -6.73 -72.10 
एक्सिस बैंक 568.80 509.20 -10.38 -59.00
बंधन बैंक 327.90 274.90 -16.16 -53.00
कोटक महिंद्रा बैंक 1470.55 1384.10 -5.88 -86.45
आईडीएफसी फस्ट 29.80 26.60 -10.74 -3.20
फेडरल बैंक 68.55 63.20 -7.80 -5.35
किस बैंक ने यस बैंक में कितना निवेश किया



Popular posts
विजय कौशल जी महाराज ने वर्णन किया, धाम क्या होता है ,जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है ,उसे कहते हैं धाम।
Image
सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक अहार के रुप में बच्चों को अंडा देने का प्रस्ताव फिलहाल ठंडे बस्ते में
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को